-आधे घंटे तक बैठाने के बाद छात्र के परिजन को भेजा वापस
-अभिभावक ने जमा की थी सितम्बर माह की फीस


द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: अभिभावकों के साथ जीडी गोयंका स्‍कूल प्रबंधन की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही है। शिक्षा के मंदिर में स्‍कूल प्रबंधन ने फीस को सबसे ऊपर रख‍ा हुआ है। स्‍कूल प्रबंधन की मनमानी का नया मामला परीक्षा परिणाम न देने को लेकर सामने आया है। अभिभावक को यह कह कर वापस लौटा दिया गया कि रिजल्‍ट लेने से पहले तीन माह की एडवांस फीस जमा करें। कुछ दिनों पूर्व भी स्‍कूल प्रबंधन ने फीस न जमा होने पर एक छात्र को परीक्षा देने से रोक दिया था। इस कारण छात्र मानसिक तनाव में आ गया था।

पहले फीस बाद में रिजल्‍ट
परीक्षा के बाद स्‍कूल प्रबंधन के द्वारा कुछ दिनों पूर्व परिणाम जारी किया गया। अभिभावक मनोज ने बताया कि रिजल्‍ट लेने के लिए पहुंचे पहले आधे घंटे तक बैठा के रखा। अभिभावक का कहना है कि उन्‍होंने सितंबर तक की फीस जमा कर रखी है। अगले माह की फीस जमा करने का समय दस अक्‍टूबर तक होता है। स्‍कूल प्रबंधन ने कहा कि रिजल्‍ट लेने से पहले आप को अगले तीन माह की फीस एडवांस में जमा करनी होगी। इस कारण बिना रिजल्‍ट लिए ही वापस लौटना पड़ा। स्‍कूल प्रबंधन का कहना है कि उन्‍हें मामले की जानकारी नहीं है।

पहले भी हुआ था विवाद
स्‍कूल में कुछ दिन पहले भी विवाद हुआ था। फीस न जमा होने पर स्‍कूल प्रबंधन ने एक छात्र को परीक्षा देने से रोक दिया था। उसे तीन घंटे तक बाहर बैठाया था। इस कारण छात्र मानसिक तनाव में आ गया था। अभिभावक ने मामले की शिकायत मुख्‍यमंत्री पोर्टल के साथ ही डीएम शिक्षा विभाग के अधिकारियों से भी की थी।