-संगोष्ठी में बड़ी संख्या में लोगों ने लिया हिस्सा
-संगोष्ठी के विषय पर लोगों ने रखे अपने विचार
द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: आर्य प्रतिनिधि सभा जनपद गौतम बुद्ध नगर द्वारा जातीय संघर्षों में टूटता भारतीय हिंदू समाज : कारण समस्या और समाधान, विषय पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन नॉलेज पार्क स्थित gniot कॉलेज में किया गया। जिसमें देव शर्मा, गौतम खट्टर, आचार्य अंकुर, डॉ राकेश कुमार आर्य आदि प्रमुख वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए आर्य प्रतिनिधि सभा जनपद गौतम बुद्ध नगर के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार आर्य ने बताया कि जिस प्रकार सनातन को तोड़ने के लिए जातीय संघर्षों को बढ़ावा दिया जा रहा है, यह प्रवृत्ति सुनियोजित षड्यंत्र के अंतर्गत फैलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इस विचार संगोष्ठी में सभी वक्ताओं ने विधर्मियों और देश विरोधी शक्तियों द्वारा इस प्रकार के कुचक्र को असफल कर सनातन को मजबूत करने पर बल दिया गया। डॉ देव शर्मा ने कहा कि भारत सनातन राष्ट्र है। इसकी सनातन मान्यताओं को विकृत करने के षडयंत्रों को समझ कर उनके उनको असफल करने के प्रति हमें कार्य करना होगा। आर्य समाज के युवा क्रांतिकारी नेता गौतम खट्टर ने उन सभी शक्तियों का भंडाफोड़ किया जो भारत को जातीय संघर्ष में धकेल कर अपना उल्लू सीधा करना चाहती हैं।
चल रहा है कुचक्र
आचार्य अंकुर ने कहा कि हिंदू को जातियों में बांटकर देश को तोड़ने का कुचक्र चलाया जा रहा है। जिसे सोता हुआ हिंदू समाज अभी समझ नहीं रहा है अब समय आ गया है कि समय रहते हमें जागना होगा। जातीय मानसिकता से ऊपर उठकर राष्ट्रीय भावना के साथ काम करने की आवश्यकता है। इसके लिए आर्य समाज की एक पहचान रही है। इस संगोष्ठी का संचालन आर्य सागर द्वारा किया गया। उन्होंने आर्य समाज गौतम बुद्ध नगर की ओर से जारी की गई इस मुहिम में बढ-चढ़ कर अपना सहयोग और योगदान देने के लिए सभी सनातनधर्मियों का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सोते हुए हिंदू समाज को जगाने के लिए आर्य समाज वैचारिक आंदोलन के माध्यम से अपने आंदोलन की धार को पैना करेगा और जो लोग निहित स्वार्थों में सामाजिक समरसता को भंग करने के कार्यों में लगे हैं उनकी गतिविधियों का भंडाफोड़ करेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता देव मुनि महाराज द्वारा की गई। कार्यक्रम में प्रदीप आर्य, महावीर सिंह आर्य, बलबीर सिंह आर्य, सरपंच रामेश्वर सिंह सतीश नंबरदार, श्यामवीर सिंह भाटी ,विजेंद्र सिंह आर्य, आर्य वीरेश भाटी, प्रताप सिंह आर्य, प्रभाकर आर्य, धर्मवीर सिंह आर्य, कमल सिंह आर्य, हनी आर्य आदि लोग उपस्थित रहे।

