-ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की कई सोसायटी में दो फ‍िट तक भरा पानी
-औद्योगिक क्षेत्र, गांवों के साथ ही बिजली घर में भी भर गया पानी

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की विभिन्‍न सोसायटी में प्रबंधन के द्वारा किए जाने वाले दावों की पोल बारिश ने खोल दी। ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की अजनारा होम्‍स, सुपरटेक ईकोविलेज वन, राधा स्‍काई गार्डेन, परीचौक के पास स्थित एसडीएस एनआरआई सहित अन्‍य सोसायटी के बेसमेंट में एक से दो फ‍िट तक पानी भर गया। बेसमेंट में खड़ी गाडि़यों में भी पानी घुस गया। पानी के कारण लोगों की गाडि़यां स्‍टार्ट नहीं हुई, गाड़ी तक पहुंचने में भी लोगों को काफी मशक्‍कत करनी पड़ी।

डूबा औद्योगिक क्षेत्र
अधिकारियों के द्वारा उद्यमियों के साथ नियमित बैठक की जाती है। उठाई जाने वाली सभी समस्‍याओं को हल कराने का आश्‍वासन दिया जाता है। उद्यमी पिछले कई साल से औद्योगिक क्षेत्र में जल भराव की समस्‍या को हल कराने की मांग कर रहे हैं, सब कुछ आश्‍वासन तक ही सीमित रह गया। रात में हुई बारिश के बाद कासना, इकोटेक तीन औद्योगिक क्षेत्र में पानी भर गया। कई औद्योगिक इकाई के अंदर तक पानी प्रवेश कर गया। इस कारण करोड़ों रुपए के माल का नुकसान हुआ है। वहीं दूसरी तरफ बिस्‍नूली गांव के पास बने बिजली सब स्‍टेशन में भी पानी भर गया। इस कारण कई गावों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।