द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : डीलरशिप दिलाने के नाम पर महिला से सात लाख से अधिक रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर कोर्ट के आदेश के बाद सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने एशियन पेंट्स लिमिटेड के सीईओ, डायरेक्टर और मैनेजर समेत पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस अब पूरे प्रकरण की जांच में जुट गई है।

टोल फ्री नंबर से शुरू हुई ठगी की कहानी
सूचना के अनुसार, सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के तिलपता निवासी राजकुमार की पत्नी कविता कस्बा शॉप की संचालक हैं। उन्होंने एशियन पेंट्स की डीलरशिप लेने के लिए कंपनी के टोल फ्री नंबर पर संपर्क किया था। प्रतिनिधियों ने उन्हें ईमेल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने को कहा।

पीड़िता ने 26 जनवरी को आवेदन फॉर्म और सभी दस्तावेज भेज दिए। करीब ढाई महीने बाद, 8 अप्रैल को खुद को रिलेशनशिप मैनेजर बताने वाले एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि उनका आवेदन स्वीकृत हो गया है और प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए 49,999 रुपये कंपनी के खाते में जमा करने होंगे। कविता ने निर्देशों के मुताबिक यह राशि जमा कर दी।

सिक्योरिटी और ऑफर के नाम पर बढ़ती गई रकम
कविता का आरोप है कि कुछ दिनों बाद डायरेक्टर अमित सिंघल के नाम से एक ईमेल आया, जिसमें चार लाख रुपये सिक्योरिटी राशि जमा करने पर विशेष लाभ देने का दावा किया गया। महिला ने भरोसा कर यह रकम भी जमा कर दी। इसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने कथित तौर पर माल भेजने से पहले 10 लाख रुपये और मांगे। पीड़िता ने बताया कि वह सिर्फ तीन लाख रुपये ही जुटा सकीं, और उतनी राशि जमा कर दी। फिर भी, तय समय तक कोई माल नहीं भेजा गया। पीड़िता जब दोबारा संपर्क में आईं, तो उनसे और रुपये जमा कराने की मांग की गई। तभी उन्हें ठगी का शक हुआ और उन्होंने अदालत की शरण ली।

सीईओ, डायरेक्टर और मैनेजर पर मुकदमा दर्ज
कोर्ट के आदेश पर सूरजपुर पुलिस ने एशियन पेंट्स से जुड़े पांच लोगों के खिलाफ धारा 420 सहित संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि कासना स्थित एशियन पेंट्स के सीईओ और डायरेक्टर अमित सिंघल, अज्ञात जनरल मैनेजर, मैनेजर मयंक अग्रवाल, अमित कुमार और अन्य के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि बैंक खातों, ईमेल, कॉल रिकॉर्ड और लेनदेन की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।