-बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को किया गया पुरस्कृत
-एस्टर संस्थान समूह के अध्यक्ष डाक्टर वीके शर्मा थे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: डेल्टा दो सेक्टर में स्थित एस्टर स्कूल में वार्षिक खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव का शानदार आयोजन किया गया। छात्रों ने खेलों के साथ ही सांस्कृतिक गतिविधियों में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्रों की प्रस्तुति को देखने के लिए बड़ी संख्या में अभिभावक भी कार्यक्रम में पहुंचे। विभिन्न क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया। वर्ष भर सभी क्षेत्रों में उत्तम उपलब्धि के लिए पंडित रूपचंद्र ट्राफी वैभवी सिंह व उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धि हेतु चेयरमैन ट्राफी प्रतिष्ठा को प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के एनसीसीस कैडेट्स ने स्कूल बैंड के साथ शानदार मार्च पास्ट किया।

छात्रों की उपलब्धि
2025 बोर्ड परीक्षा में 12 के परीक्षा परिणाम में विज्ञान वर्ग में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए श्रेय राय, वाणिज्य वर्ग में वैभवी सिंह तथा कला वर्ग में श्वेता भाटी को पुरस्कृत किया गया। दसवीं की बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त भव्या झा, दूसरा स्थान प्राप्त अदिति नागर एवं तीसरा स्थान प्राप्त दिव्यांशु राय को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर डाक्टर वीके शर्मा ने कहा कि छात्रों के बहुमुखी विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ अन्य प्रकार की गतिविधियों का आयोजन करना भी स्कूल का दायित्व है। एस्टर स्कूल समूह इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है। खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान टैगोर सदन, दूसरा स्थान नेहरू सदन व तीसरा स्थान गांधी सदन ने प्राप्त किया। इस अवसर पर संस्थान के समूह निदेशक सिद्धार्थ शर्मा, आशा शर्मा, डाक्टर श्रुति शर्मा, वैभव शर्मा, चारू शर्मा, संस्थान समूह के शैक्षिक सलाहकार एसपी सिंह, प्राचार्या प्रीति शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।


