-मदद करने के बहाने करते थे एटीएम कार्ड चोरी
-पहले भी जा चुके है दों बदमाश जेल
द न्यूज गली, नोएडा: थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस ने धोखाधडी से एटीएम कार्ड बदलकर ग्राहकों के खाते से पैसे निकालने वाला वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अपराधी के कब्जे से 08 एटीएम कार्ड व धोखाधडी कर निकाले गये 1,560 रूपये बरामद किए गए है।
खाते से निकाले गये 1,560 रूपये नगद बरामद
शनिवार को थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस ने लोकल इंटेलीजेंस एवं बीट पुलिसिंग की सहायता से बदमाश मोहम्मद उमर उर्फ मोमदी को बहलोलपुर अंडरपास से एफएनजी गोल चक्कर की तरफ जाने वाले सर्विस रोड से गिरफ्तार किया है। बदमाश के कब्जे से 08 एटीएम कार्ड (भिन्न-भिन्न बैंक) एवं धोखाधडी कर ग्राहकों के खाते से निकाले गये 1,560 रूपये नगद बरामद किए गए है।
गिरोह में और भी लोग है शामिल
सामने आया है कि अपराधि मोहम्मद ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक 07 अक्टूबर को छिजारसी में ऐक्सिस बैंक के एटीएम पर आये ग्राहक का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 15,800 रूपये निकाल लिए थे। इससे पहले इस गिरोह के दो बदमाश खुर्शीद व आरिफ को बदले गये करीब 100 एटीएम कार्ड एवं धेाखाधडी कर निकाले गये 7,060 रूपये नगद बरामद करते हुए जेल भेजा गया था। पुलिस अभी एक अन्य वांछित अभियुक्त जुबैर उर्फ जब्बर की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
पैसे निकालने में मदद के बहाने देख लेते थे पासवर्ड
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान उमर ने बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर भोले-भाले लोगों की एटीएम बूथ पर पैसे निकालने में मदद के बहाने उनका पासवर्ड देख लेता था औऱ फिर धोखे से एटीएम कार्ड बदल लेता था। फिर किसी अन्य एटीएम बूथ पर जाकर उसके एटीएम कार्ड से पैसे निकाल लेता था। पुलिस अभी अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।