-नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई बिल्डिंग
-अन्‍य स्‍थानों पर भी बनी अवैध बिल्डिंग की शुरू हुई तलाश

द न्‍यूज गली, नोएडा: नोएडा प्राधिकरण ने अपनी जमीन पर अवैध रूप से बनी बिल्डिंगों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू कर दिया है। अभियान के तहत प्राधिकरण की टीम ने ग़ढी चौखंडी और बसई गांव में बनी 20 इमारत का चयन किया है। जहां पर नोटिस चस्‍पा कर दिया है। साथ ही लिख दिया है कि यह बिल्डिंग अवैध है। प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि जल्‍द ही अन्‍य स्‍थानों पर भी अवैध रूप से बनी बिल्डिंग की तलाश की जाएगी। सभी को पूरी तरह से ध्‍वस्‍त कर दिया जाएगा। प्राधिकरण की कार्रवाई के बाद अवैध बिल्डिंग बनाने वालों के माथे पर बल पड़ गया है।

वसूला जाएगा पैसा
नोएडा प्राधिकरण ने भूमाफियाओं को चिन्हित करने और प्राधिकरण की अधिसूचित भूमि पर अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ अभियान छोड़ दिया है। प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है या तो बिल्डिंग को बनाने वाले स्वयं ही इसको ध्वस्त कर दें अन्यथा प्राधिकरण कार्रवाई करेगा और इसका खर्चा बिल्डिंग के मालिकों से वसूला जाएगा। प्राधिकरण जिन अवैध बिल्डिंगों का चयन किया है उसमें होटल, ओयो, फ्लैट, मार्केट व अन्‍य चीजें बनाई गई हैं। गायत्री वाटिका के नाम से बने 6 मंजिला फ्लैटों को भी बताया अवैध घोषित किया गया है। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि जनवरी 2024 से अब तक करीब 1.93 लाख वर्गमीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया गया। इस जमीन की कीमत लगभग 1068 करोड़ रुपए है।