-अवैध रैंप के कारण नालियों की सफाई में आ रही थी दिक्‍कत
-तोड़े गए रैंप, प्राधिकरण की कार्रवाई को लोगों ने सराहा

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सोशल मीडि़या पर सिरसा गांव का एक वीडि़यो प्रसारित हो रहा था। जिसमें स्‍कूल से लौट रहे बच्‍चे गांव के मुख्‍य मार्ग पर भरे गंदे पानी के बीच से जाने को विवश थे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने इस पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम मंगलवार को गांव पहुंची। विभिन्‍न स्‍थानों पर बनाए गए अवैध रैंप को तोड़कर नालियों की सफाई गई। साथ ही विभिन्‍न स्‍थानों पर जमा कूड़े को भी साफ किया गया। प्राधिकरण की कार्रवाई को ग्रामीणों ने सराहा।

दुकानदारों को दिया निर्देश
प्राधिकरण के वर्क सर्किल 8 की टीम जेसीबी व अन्‍य मशीनरी के साथ गांव पहुंची। टीम ने नालियों की सफाई व मरम्मत के कार्य कराए। सिरसा गांव में मुख्य मार्ग किनारे दुकानदारों ने कई जगहों पर रैंप बनाकर नालियों को ढक दिया था। जिससे नालियों की सफाई कराने में दिक्कत हुई। प्राधिकरण ने कई जगह रैंप को तोड़कर नालियों की सफाई कराई है। साथ ही दुकानदारों को रैंप तोड़ने को कहा है ताकि नालियों की सफाई हो सके और पानी आसानी से निकल सके।