द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: डेल्‍टा दो सेक्‍टर में विभिन्‍न समस्‍याओं के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सेक्‍टर के लोगों की समस्‍या को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने सेक्‍टर का दौरा किया। आरडब्लूए पदाधिकारियों ने अधिकारियों को सेक्‍टर में विभिन्‍न स्‍थानों पर घूमाकर समस्‍याओं से अवगत कराया। अधिकारियों ने आश्‍वासन दिया है कि समस्‍याओं को जल्‍द हल करा दिया जाएगा।

बताई यह समस्‍याएं
आरडब्ल्यूए टीम ने सेक्टर की सभी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। जिसमें मुख्य रूप से पार्कों का मेंटेनेंस ,ग्रीन बेल्ट का मेंटेनेंस व सौंदर्याकरण, सेक्टर के अंदर साफ सफाई , पार्कों में हाई मास्क लाइट, पार्कों में योगा करने के लिए पक्का स्थान, पार्कों के फुटपाथ, सेक्टर के अंदर आवारा कुत्तों और आवारा पशुओं के आतंक आदि अनेक समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। इस मौके सेक्‍टर के अध्यक्ष बॉबी भाटी, महासचिव आलोक नागर, राज सिंह मावी, गजराज सिंह भाटी सहित सेक्‍टर के लोग मौजूद थे। मुख्य रूप से आरके भारती उप महाप्रबंधक स्वास्थ्य, आर के जायसवाल महाप्रबंधक, सिविल, पी पी  मिश्रा जी प्रबंधक उद्यान, श्री चरण सिंह जी वरिष्ठ प्रबंधक स्वास्थ्य, मनोज चौधरी जी, ओंकार भाटी आदि ने सेक्टर का भ्रमण किया।