-बिसरख गांव व आसपास सरकारी जमीनों पर कब्जा करने का नहीं रुक रहा खेल
-पूर्व में कई बार मामला प्रकाश में आने के बाद भी अधिकारी नहीं रहते सचेत
द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: बिसरख गांव में प्राधिकरण की जमीनों पर कब्जा करने का खेल नहीं रुक रहा है। सूत्रों का दावा है कि सरकारी जमीनों पर कब्जा करने का यह खेल प्राधिकरण के ही वर्क सर्कल तीन के कुछ अधिकारी व कर्मचारियों की मिली भगत से होता है। पूर्व में भी कई बार बिसरख गांव में जमीनों पर कब्जा करने का मामला प्रकाश में आ चुका है। प्राधिकरण के द्वारा संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी की गई थी। जमीन कब्जा करने वालों के साथ प्राधिकरण अधिकारियों के मिली भगत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कार्रवाई के बाद प्राधिकरण अधिकारियों ने जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कराया। ना ही उन लोगों का नाम सार्वजनिक किया गया। प्राधिकरण का दावा है कि कार्रवाई के बाद 33 हजार वर्ग मीटर जमीन को कराया कब्जा मुक्त कराया गया। कब्ज की गई जमीन की कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है।
सीईओ के आदेश का भी नहीं करते पालन
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने अधिसूचित एरिया में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। टीम को यह भी निर्देश दिया गया है कि नियमित रूप से क्षेत्र में भ्रमण कर दौरा करते रहें। आदेश के बाद भी प्राधिकरण की टीम कार्रवाई नहीं करती है। आदेश का पालन न करने का ही परिणाम रहा कि बिसरख गांव में करोड़ों की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया। प्राधिकरण ने जिस जमीन को बिल्डर को आवंटित किया था, दबंगों ने उस जमीन पर कब्जा किया हुआ था। बिल्डर द्वारा की गई शिकायत के बाद बृहस्पतिवार सुबह वर्क सर्किल तीन की टीम ने बिसरख गांव के खसरा संख्या 435 के कुछ हिस्से पर अवैध निर्माण को तोड़ दिया। कुछ लोग लगभग 33000 वर्ग मीटर के कुछ हिस्से पर बाउंड्री करके जमीन कब्जाने की कोशिश कर रहे थे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी अभिषेक पाठक, नायब तहसीलदार पुष्पा यादव और वर्क सर्किल तीन के प्रभारी नरोत्तम चौधरी की टीम ने अवैध निर्माण को ढहा कर जमीन खाली करा ली।