-सप्लाई वाटर का उद्यान कार्यों, फ्लशिंग में हो रहा था इस्‍तमाल
-कार्रवाई के बाद अन्‍य सोसायटी के लोग भी हुए सचेत

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अजनारा होम्‍स सोसायटी पर बड़ी कार्रवाई की है। सोसायटी पर पांच लाख रुपए का भारी जुर्माना लगाया गया है। सोसायटी पर यह कार्रवाई सोसाइटी का मोटर पंप खराब होने के कारण निवासियों को पानी की किल्लत से जूझने और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जल विभाग की तरफ से सप्लाई के पानी का इस्तेमाल उद्यान कार्यों, फ्लशिंग व हाउसकीपिंग के लिए करने पर की गई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने सभी सोसायटी के लोगों से अपील की है कि उद्यान कार्यों, फ्लशिंग व हाउसकीपिंग कार्यों के लिए सिर्फ एसटीपी से शोधित पानी का ही इस्तेमाल करें।

यह है नियम
प्राधिकरण के जल विभाग की टीम ने सोसायटी का दौरा किया। टीम ने पाया कि सोसाइटी का मोटर पंप खराब था और जल विभाग की तरफ से सप्लाई के पानी का इस्तेमाल उद्यान कार्यों, फ्लशिंग व हाउसकीपिंग के लिए किया जा रहा है। जबकि एनजीटी की तरफ से स्पष्ट आदेश है कि उद्यान कार्यों, फ्लशिंग व हाउसकीपिंग के लिए एसटीपी के पानी का ही इस्तेमाल कर सकते हैं। पानी की किल्लत के बारे में सोशल मीडिया पोस्ट से प्राधिकरण की छवि भी धूमिल हो रही है, जिसके चलते प्राधिकरण के जल विभाग ने अजनारा होम्स सोसाइटी पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।