-सबसे पहले बादलपुर एसटीपी से हुई शुरुआत
-अगले कुछ माह में सभी एसटीपी पर लग जाएगा
मॉनिटरिंग सिस्टम
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में लगे सभी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) की निगरानी ऑनलाइन कंट्रोल मॉनिटरिंग से की जाएगी। योजना पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने काम शुरू कर दिया है। बादलपुर स्थित एसटीपी से इसकी शुरुआत भी हो गई है। अब ऑफिस से ही इस एसटीपी की मॉनिटरिंग की जा रही है। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने सीवर विभाग को ग्रेटर नोएडा के सभी एसटीपी में ऑनलाइन कंट्रोल मॉनिटरिंग सिस्टम तत्काल लगाने के निर्देश दिए। सीवर विभाग ने इस योजना पर तत्काल काम शुरू कर दिया। प्राधिकरण का अगला लक्ष्य सेक्टर ईकोटेक दो व तीन स्थित एसटीपी हैं। सेक्टर ईकोटेक-दो की क्षमता 15 एमएलडी और ईकोटेक-3 की क्षमता 20 एमएलडी की है। इन दोनों एसटीपी पर दो सप्ताह में ऑनलाइन कंट्रोल मॉनिटरिंग सिस्टम लग जाएंगे। ज्ञात हो कि नमामि गंगा परियोजना के अंतर्गत प्रदेश के सभी एसटीपी को ऑनलाइन कंट्रोल मॉनिटरिंग सिस्टम से लैस किया जा रहा है।
30 लाख का खर्चा
एक एसटीपी पर ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम लगाने में लगभग 30 लाख रुपये खर्च हो रहे हैं, जिसे प्राधिकरण वहन कर रहा है। वरिष्ठ प्रबंधक विनोद शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन कंट्रोल मॉनिटरिंग सिस्टम से लैस होने के बाद प्राधिकरण के अधिकारी ऑफिस में बैठकर नजर रख सकेंगे। सीवर शोधन से पहले और बाद में बीओडी-सीओडी (बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमांड और केमिकल ऑक्सीजन डिमांड) की मात्रा कितनी हैं, यह जानकारी ऑफिस में मिल सकेगी। अधिकारियों का कहना है कि एसटीपी को ऑनलाइन कंट्रोल मॉनिटरिंग सिस्टम से लैस करने की योजना पर काम चल रहा है। बादलपुर के एसटीपी पर इसे लगाया जा चुका है। बाकी एसटीपी पर भी ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम लगाने की तैयारी है। इससे एसटीपी का संचालन और गुणवत्ता पर नजर रखने में आसानी होगी।
