-विभिन्‍न गांवों में रोड़ व कब्रिस्‍तान की मरम्‍मत का भी होगा कार्य
-कार्य के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जारी किया टेंडर

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा विभिन्‍न गांवों में तेजी से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। गांवों के साथ ही प्राधिकरण ने 6 प्रतिशत आबादी के भूखंडों पर भी विकास कार्य कराने का निर्णय लिया है। योजना के तहत गांवों में सड़क, कब्रिस्‍तान, सर्विस रोड़ की मरम्‍मत, नाली का निर्माण व अन्‍य कार्य कराया जाना है। साथ ही विभिन्‍न गांवों में 6 प्रतिशत आबादी के भूखंडों में विद्युतीकरण कार्य भी होना है। प्राधिकरण ने इसके लिए टेंडर जारी कर दिया है। अधिकारियों का दावा है कि जल्‍द ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

इन गांवों की है 6 प्रतिशत आबादी
योजना के तहत प्राधिकरण के द्वारा रायपुर बांगर गांव में शमसान घाट एवं कब्रिस्‍तान शैड, चबुतरा व चारदीवारी बनाई जाएगी। बिसरख गांव में प्राचीन शिव मंदिर के पास सीसी रोड़ एवं आरसीसी ड्रेन का कार्य होगा। पतवारी गांव में सीसी रोड़ को ऊंचा उठाने के साथ ही आरसीसी नाली का निर्माण होगा। गांव घोड़ी बछेड़ा, चूहड़पुर खादर, खानपुर, घरबरा, कासना, नटों की मढैया, बिरोंडी, क्‍यामपुर, डाबरा व अजायबपुर गांव में 6 प्रतिशब आबादी के भूखंडों पर विद्युतीकरण कार्य कराया जाएगा।