-मुकदमा दर्ज कराने के लिए संबंधित कोतवाली में दी शिकायत
-प्राधिकरण की टीम अन्‍य अवैध बिल्डिगों का कर रही चयन

द न्‍यूज गली, नोएडा: नोएडा प्राधिकरण ने अवैध रूप से बनाई गई बिल्डिगों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली है। अधिकारियों के आदेश के बाद नोएडा प्राधिकरण की टीम ने अब तक 150 अवैध बिल्डिगों का चयन कर लिया है। इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए प्राधिकरण ने संबंधित कोतवाली में शिकायत दी है। योजना के तहत अभियान चलाकर इन बिल्डिगों को तोड़ा जाएगा। अन्‍य बिल्डिगों के चयन के लिए अभियान अभी जारी है।

इन स्‍थानों पर बनी है बिल्डिंग
प्राधिकरण की टीम ने अभी तक जिन अवैध बिल्डिगों की सूची तैयार की है वह बरौला, सेक्‍टर 49, हाजीपुर, सदरपुर, सेक्‍टर 121 व अन्‍य स्‍थानों पर बनी है। बनाई गई ज्‍यादातर बिल्डिगों में कामर्शियल गतिविधि चल रही है। अधिकारियों ने बताया कि भू माफ‍िया व अन्‍य के द्वारा इन बिल्डिगों को प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन या ग्राम पंचायत की जमीन पर अवैध रूप से बनाया है।