द न्यूज गली, नोएडा: नोएडा विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता ने आरोप लगाया है कि गौशाला की आड़ में प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। मामले में थाना सेक्टर 113 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ग्राम पर्थला खंजरपुर में एक व्यक्ति गौशाला की आड़ में नोएडा प्राधिकरण द्वारा वाणिज्यिक भूखंड हेतु नियोजित भूमि पर अवैध रूप से निर्माण कर रहा है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पर्थला खंजरपुर का है मामला
नोएडा विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता अंकुर ने थाना सेक्टर 113 में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि ग्राम पर्थला खंजरपुर में कंपोजिट विद्यालय के समीप वाणिज्यिक भूखंड हेतु नियोजित भूमि पर नेपाल सिंह नामक व्यक्ति गौशाला की आड़ में अवैध निर्माण कर रहा है। पीड़ित के अनुसार आवारा पशुओं की सेवा की आड़ में खूंटा आदि गाड़कर आरोपी अवैध कब्जा कर रहा है। जब उसे मना किया गया तो वह नहीं मान रहा है। उक्त जमीन को अपनी जमीन बताकर बड़े-बड़े लोहे के पाइल लगा लिया है।

लगातार कर रहे अतिक्रमण
अतिक्रमण करने का कार्य लगातार किया जा रहा है। अवर अभियंता के अनुसार उक्त व्यक्ति को पूर्व में भी चेतावनी दी गई थी, परंतु यह मौके से लोहे के पाइल को नहीं हटा रहा है। वर्तमान में प्राधिकरण द्वारा निर्मित दीवार पर अवैध रूप से बजरंग गौशाला लिखकर आम जनमानस को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे अतिक्रमण उन्मूलन की कार्रवाई के समय आसपास में रह रहे लोगों का भावनात्मक समर्थक मिले और प्राधिकरण की भूमि पर अवैध गौशाला बनाकर कब्जा किया जा सके।