-कविता व गीत के माध्यम से किया गया प्रेरित
-जल्द ही अन्य स्कूलों के चालकों को भी किया जाएगा जागरूक
द न्यूज गली, नोएडा: सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं यातायात नियमों का पालन कराने के उद्देश्य परिवहन विभाग के द्वारा स्कूलों में चालकों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) डॉक्टर उदित नारायण पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम के तहत दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर 132 नोएडा के बस चालको॔ को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया गया। विशेष रूप से उन्हें कविताओं व गीतों के माध्यम से जागरूक किया गया। निर्देश दिया गया कि बस के सारे कागज सही होने व सुरक्षा मानक पूरे होने पर ही उसे विद्यार्थियों के आवागमन हेतु प्रयोग करें।
इन नियमों का करें पालन
इस अवसर पर उदित नारायण पाण्डेय ने बताया कि ऑटो और ई रिक्शा विद्यार्थियो के आवागमन के लिए सुरक्षित नहीं हैं। सुरक्षा के लिए ग्रिल न होने, बंद बाडी न होने से इनमें स्कूल के बच्चों को ले जाना जोखिम भरा है, साथ ही क्षमता से अधिक बच्चों को ढोना दुर्घटना की सम्भावनाओं को कई गुना बढ़ाता है। बताया कि यदि चालक वाहन चलाते समय मोबाइल से बात करें, ओवर स्पीडिंग करें या अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करें तो उसकी सूचना विद्यालय और माता- पिता को अवश्य दें। बच्चे बस से बाहर अपने शरीर का कोई-अंग हांथ, सर न निकलें, चढ़ते उतरते समय पूरी सावधान रखें। चलती बस में चढ़ना उतरना खतरनाक है।
