-16 अक्टूबर तक जिले में रहेंगी इंटरनेट सेवाएं बंद
-मुख्यमंत्री से की परिजनों ने मुलाकात
द न्यूज गली, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान रविवार को हुए पथराव और फायरिंग में युवक रामगोपाल मिश्रा की मौत के बाद हालात काबू होते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस और प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए 16 अक्टूबर तक जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। इलाके में 12 कंपनी पीएसी, 2 कंपनी सीआरपीएफ, 1 कंपनी आरएएफ और गोरखपुर जोन की पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।
मुख्यमंत्री से मिले मृतक के परिजन
मंगलवार को मृतक रामगोपाल मिश्रा के परिजन भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेश्वर सिंह के साथ लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले। रामगोपाल की पत्नी रोली मिश्रा, पिता, मां और भाई भी इस मुलाकात में शामिल थे। मुख्यमंत्री योगी ने मृतक के परिवार को न्याय दिलाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हिंसा के पीछे साजिश की आशंका
मामले की प्रारंभिक जांच के आधार पर घटना को एक साजिश का हिस्सा बताया जा रहा है। जांच टीम ने आरोपियों की छत से ईंट, सरिया और अन्य हथियार बरामद किए हैं। माना जा रहा है कि सुनियोजित तरीके से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के जुलूस में पथराव और हिंसा को भड़काया गया। घटना के बाद गोलीबारी में रामगोपाल की हत्या कर दी गई, जिसके बाद से इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
घटना के बाद जांच और निलंबन
घटना के बाद पुलिस ने हरदी थाने के एसएचओ सुरेश कुमार वर्मा और संबंधित पुलिस चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है। सुरेश्वर सिंह ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और यह भी आश्वासन दिया कि लापरवाही बरतने वाले प्रत्येक पुलिस अधिकारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती
बहराइच में हिंसा के दौरान 50 से अधिक घरों में तोड़फोड़ की गई। उन घरो में कोई नहीं रह रहा है। इलाके में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। पुलिस की गाड़ियां वहा लगातार चक्कर लगा रही है।