- बलिया की रहने वाली अंजली ग्रेटर नोएडा में संतोष के साथ रह रही थी
- संतोष कंपनी में नौकरी करता है जबकि अंजलि बीबीए की पढ़ाई कर रही थी
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत देवला गांव में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही छात्रा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। उसके साथ रहने वाला दोस्त फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजन ने आरोप लगाया है कि संतोष ने अंजलि की गला दबाकर हत्या की है।
देवला गांव में रह रहे थे
सूरजपुर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि देवल गांव में संतोष अंजलि के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था। अंजलि मूल रूप से बलिया की रहने वाली थी। सोमवार को अंजलि का शव उसके ही कमरे में मिला है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो लिव इन पार्टनर मौके से फरार मिला। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला कि दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। संतोष कंपनी में नौकरी करता है जबकि अंजलि ग्रेटर नोएडा के कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई कर रही थी।
पीएम रिपोर्ट का इंतजार
मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि अंजलि की मौत कैसे हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।