द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहे नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (एनआईयू) के एक बांग्लादेशी छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर मौत हो गई। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वारदात से पहले छात्र के साथ रह रही महिला के अचानक गायब होने से मामला और उलझ गया है। पुलिस कई पहलुओं की जाँच कर रही है।
रूपा के साथ आया था
बांग्लादेश निवासी सहरियार पुत्र अब्दुल आलिम 16 नवंबर को एक महिला रूपा के साथ मकान देखने आया था। महिला खुद को उसकी पत्नी बता रही थी। दोनों ने 8,800 रुपये मासिक किराए पर कमरा लिया और 17 नवंबर को शिफ्ट हो गए थे। मकान मालिक रघुवंश चौधरी के मुताबिक, 21 नवंबर को रूपा अचानक कमरे से कहीं चली गई। उसी शाम से सहरियार का मोबाइल फोन भी बंद आने लगा। रविवार शाम जब मकान मालिक ने खिड़की से झाँककर देखा तो छात्र पंखे से लटका मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
नहीं मिला सुसाइड नोट
कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को बांग्लादेश में सूचित कर दिया गया है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, इसलिए आत्महत्या के कारणों पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। पुलिस महिला रूपा के गायब होने और छात्र के मोबाइल बंद होने को जोड़कर जाँच आगे बढ़ा रही है। आशंका है कि महिला के जाने के बाद छात्र मानसिक तनाव में आ गया।

