-तीन ट्री बैंक के माध्‍यम से बांटते हैं निशुल्‍क पौधे
-करार के तहत पेट्रोलियम मंत्रालय के साथ लगाए 5 हजार पौधे

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रीन मैन ऑफ यूपी, यहां बात हो रही है पर्यावरण प्रेमी प्रदीप डहलिया की। प्रदूषण से पर्यावरण को बचाने के लिए 2014 से उनके द्वारा पौधे लगाने का शुरू हुआ सिलसिला निरंतर जारी है। अब तक विभिन्‍न स्‍थानों पर उनके द्वारा लगभग 5 लाख से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं। हाल ही में उन्‍होंने पेट्रोलियम मंत्रालय से करार कर ग्रेटर नोएडा में 5 हजार पौधे लगाए हैं। उनके द्वारा किए जा रहे कार्य के बाद लोग उन्‍हें ग्रीन मैन ऑफ इंडिया के नाम से जानने लगे हैं। उनके द्वारा किए जा रहे कार्य को देखते हुए उन्‍हें कई मंच पर सम्‍मानित किया जा चुका है।

ऐसे शुरू हुआ सफर
प्रदीप डाहलिया ग्रेटर नोएडा के सुनपुरा गांव के रहने वाले हैं। वर्षों से प्रकृति के लिए कार्य कर रहें हैं। प्रदीप के पिता पेशे से कार मैकेनिक हैं। प्रदीप अक्‍सर उनके वर्कशॉप पर जाते रहते थे। बचपन से ही उन्हें प्रकृति के प्रति एक अलग लगाव रहा। प्रदीप डाहलिया ने बताया कि साल 2014 में जब पापा की वर्कशॉप पर गया, तो पता लगा कि गाड़ियों में से निकलने वाला धुआं है, वह एक घातक रूप ले सकता है। पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए उन्‍होंने पौधे लगाना शुरू किया। अभियान के तहत वह लोगों को प्रकृति के प्रति जागरूक भी करते हैं। प्लास्टिक फ्री इंडिया को लेकर प्रदीप कई बार अभियान चला चुके हैं। भारत को प्लास्टिक फ्री करने की मुहिम चला रहे हैं। प्रदीप हर वर्ष प्लास्टिक फ्री कांवड़ यात्रा भी चलाते हैं। क्योंकि अगर गंगा या नदियों में प्लास्टिक गिरता है, तो यह प्रकृति को ही नुकसान पहुंचाता है।