द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित आईआईपीपीटी कालेज में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। भागवत शर्मा को राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान (भारत सरकार) के पूर्व निदेशक डाक्टर विपिन साइंटिस्ट के हाथों सम्मान प्रदान किया गया। वह पिछले 30 वर्षों से ग्रेटर नौएडा में रह रहे हैं। साहित्य के क्षेत्र में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहता है। उनके अनेक लेख और कविताएँ समय- समय पर पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं।

