द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: भारतीय किसान यूनियन टिकैत गांव गांव मीटिंग व संगठन का विस्तार कर बड़े आंदोलन की तैयारी मैं जुड़ गया है। रविवार को भारतीय किसान यूनियन की मीटिंग एवं संगठन विस्तार दनकौर जिलाध्यक्ष रोबिन नागर के निवास स्थान पर हुई। मीटिंग की अध्यक्षता अर्जुन प्रधान ने व संचालन प्रदेश प्रवक्ता राजीव मलिक ने किया। विनोद अधाना व प्रविन्दर मावी के नेतृत्व में भानु गुट के सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ संगठन में आस्था जताते हुए सदस्यता ग्रहण की। साथ ही वीरू व रणवीर ने संगठन में सैकड़ो लोगों के साथ आस्था जताते सदस्यता ग्रहण की। पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा सभी किसान कार्यकर्ताओं का संगठन में सम्मान के स्वागत है। जल्द ही किसानो की समस्याओं को लेकर संगठन एक बड़ा आंदोलन गौतमबुद्ध नगर में करेंगा। जिसकी रूपरेखा तैयार करेंगे और जल्द ही तारीख की घोषणा की जाएगी।
पवन ने कहा कि किसान पिछले काफी समय से 64,7 मुआवजा एवं 10% आवासीय प्लॉट आबादी निस्तारण पर प्राधिकरण मौन है। सिर्फ आश्वासन मिलता है, कार्य कुछ नहीं होता। मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने बताया तीनों प्राधिकरण किसानों के साथ छल कर रहे हैं। किसानों के लिए प्राधिकरण के पास जमीन नहीं है जबकि आए दिन बिल्डर, फैक्ट्री एवं अन्य नए प्रोजेक्ट के लिए स्कीम निकल रहे हैं। अगर प्राधिकरण इसी प्रकार से किसानों के साथ धोखा करेगा तो जल्दी बड़ा आंदोलन किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा के युवा रोजगार से वंचित है। जिन गांव का अधिकरण कर लिया गया है उन गांव में विकास के नाम पर कुछ नहीं कराया जा रहा। सभी मुद्दों को लेकर गांव गांव मीटिंग में करेंगे और आंदोलन की तैयारी करेंगे। इस मौके पर सुरेन्द्र नागर, चाहतराम मास्टर , सुवे मास्टर, लाला यादव, धर्मपाल स्वामी, मातृ नगर, चंद्रपाल, देवी राम, अनित कसाना, सुभाष,गुलफाम, हसरत प्रधान, पवन, पीतम पहलवान
सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए।