द न्यूज गली, नोएडा : नोएडा प्राधिकरण ने मंगलवार को यमुना डूब क्षेत्र में अवैध रूप से बने फार्म हाउसों पर बड़ा एक्शन लेते हुए ध्वस्तीकरण अभियान चलाया। इस अभियान के तहत सेक्टर-151 के समीप बादौली गांव के सामने स्थित 40 से अधिक फार्म हाउसों को जेसीबी मशीनों की मदद से गिरा दिया गया।

निर्माण कार्य की नहीं है अनुमति
प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) संजय खत्री ने बताया कि डूब क्षेत्र में किसी भी प्रकार के निर्माण की अनुमति नहीं है, इसके बावजूद यहां अवैध फार्म हाउस बना लिए गए थे। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

इस अभियान का संचालन वर्क सर्कल-9 की ओर से किया गया, जिसकी अगुवाई प्रबंधक वैभव नागर और उनकी टीम ने की। ध्वस्तीकरण के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

प्राधिकरण के अनुसार, यह केवल शुरुआत है। यमुना डूब क्षेत्र में और भी कई अवैध निर्माण चिन्हित किए गए हैं, जिनके खिलाफ आने वाले दिनों में कार्रवाई की जाएगी।