द न्यूज गली, नोएडा: नोएडा थाना सेक्टर-126 पुलिस ने एक बड़े आपराधिक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी मदद करने के बहाने लोगों के ATM कार्ड बदलकर उनके खातों से नकदी निकालने की धोखाधड़ी कर रहे थे। पुलिस ने उनके कब्जे से 39 विभिन्न बैंकों के ATM कार्ड, धोखाधड़ी से निकाले गए 53,000 रुपये नकद, दो अवैध हथियार और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।
कैसे दिया घटना को अंजाम
यह मामला 19 सितंबर की शाम का है। जब असगरपुर, सेक्टर-128 निवासी पीड़ित व्यक्ति पैसे निकालने ग्राम सुल्तानपुर के ATM पर पहुंचे थे। दो अज्ञात आरोपियों ने उनकी मदद का बहाना बनाकर उनका ATM कार्ड बदल दिया और बाद में उनके खाते से अलग-अलग ट्रांजेक्शनों के जरिए 1,41,000 रुपये निकाल लिए। घटना की रिपोर्ट दर्ज करते हुए पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।
39 ATM कार्ड समेत नकदी भी बरामद
पुलिस ने बुधवार को चेकिंग के दौरान पुश्ता रोड, असगरपुर टी पॉइंट पर दो आरोपियों अंकुर ठाकुर और देवेंद्र नागर को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 39 ATM कार्ड, पीड़ित की नकदी में से 53,000 रुपये, दो अवैध तमंचे और घटना में प्रयुक्त हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
ATM कार्ड बदलकर निकालते थे रकम
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ATM कार्ड बदलकर लोगों के खाते से पैसे निकालते थे। इनके साथ सोनू नाम का एक और आरोपी भी जुड़ा है। ये तीनों अक्सर ऐसे ATM पर निगरानी रखते है जहां अनपढ़ या कम पढ़े-लिखे लोग अधिक आते है। इनका एक साथी ATM के अंदर जाकर लोगों के पासवर्ड देखता है और फिर मदद के बहाने उनका कार्ड बदल देता है। धोखाधड़ी करने के बाद ये POS मशीन का इस्तेमाल कर बड़ी रकम भी निकाल लेते है जो की सोनू के पास है।
भीड़भाड़ वाले ATM क्षेत्रों को बनाते थे निशाना
इस गिरोह में तीन लोग शामिल है जो भीड़भाड़ वाले ATM क्षेत्रों में काम करते है। इनमें से एक अंदर जाकर पासवर्ड देखता है, जबकि दो साथी बाहर निगरानी रखते है। जैसे ही रूपये निकालने वाला व्यक्ति अपने एटीएम के पासवर्ड को डालता है तो पीछे से अपराधी उसका पासवर्ड जान लेते है। जब कोई व्यक्ति एटीएम से रूपया निकालने में समर्थ नहीं होता या अन्य कोई तकनीकी दिक्कत रहती है तो ये आरोपी उसकी मदद करने के नाम पर उसके एटीएम को अपने हाथ में लेकर चालाकी से धोखाधडी कर एटीएम कार्ड को बदलकर उसी बैंक का दूसरा एटीएम उसे दे देंते है और उसे एटीएम कार्ड या मशीन में खराबी होना बताकर स्वयं उसके एटीएम से भारी संख्या में रूपये निकालकर आपस में बांट लेते है। जरूरत पड़ने पर ये अवैध हथियार भी रखते है ताकि पकड़े जाने पर लोगों को डराया जा सके।
बरामद हुआ सामान
पुलिस का कहना है कि अंकुर ठाकुर के पास से 16 ATM कार्ड, 27,500 रुपये नकद, एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, देवेंद्र नागर के पास से 23 ATM कार्ड, 25,500 रुपये नकद, एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किए गए है।