-सूखे कचरे के निस्‍तारण के लिए बनाई गई है योजना
-अब शहर में इधर-उधर नहीं फैलेगा सूखा कूड़ा

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शहर को स्वच्‍छ बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक बड़ा प्रयास शुरू किया है। जिसके तहत सूखे कचरे का निस्‍तारण किया जाएगा। स्‍वच्‍छता के लिए बड़ा प्रयास नाम से शुरू की गई योजना में निजी इकाईयों के साथ ही कबाडि़यों का भी सहयोग लिया जाएगा। योजना के लिए 20 नवंबर तक प्राधिकरण में आवेदन कराना होगा। योजना के तहत निजी इकाईयों व कबाडि़यों के माध्‍यम से सूखे कचरे से शहर को साफ किया जाएगा। इससे जहां एक तरफ शहर से गंदगी साफ होगी वहीं दूसरी तरफ प्राधिकरण की आय में भी बढ़ोत्‍तरी होगी।

यह है योजना
शहर से प्रतिदिन कई कुंटल सूखा कचरा निकलता है। कई बार लोग इस कचरे को इधर-उधर फेंक देते हैं। इससे गंदगी फैलती है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने स्‍वच्‍छता के लिए बड़ा प्रयास नाम से योजना शुरू की है। योजना के तहत शहर में जितने भी कबाड़ी हैं सभी को पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। साथ ही निजी इकाईयां भी पंजीकरण करा सकती हैं। पंजीकरण कराने वालों को ही शहर में सूखे कचरे को खरीदने की अनुमति होगी। सूखे कचरे में प्रमुख रूप से दफ्ती, पेपर, पन्‍नी, कागज, प्‍लास्टिक व अन्‍य सामान आता है। शहर में सैकड़ों की संख्‍या में बड़ी-बड़ी सोसायटी हैं, जहां से प्रतिदिन बड़ी तादात में सूखा कूड़ा निकलता है। साथ ही घरों से भी निकलता है।

पंजीकरण न कराने वाले कबाड़ी होंग बाहर
योजना के तहत पंजीकरण कराने वाले कबाडी व निजी इकाईयों को ही सूख कचरा खरीदने की अनुमति दी जाएगी। पंजीकरण न कराने वाले कबाडि़यों पर कार्रवाई करते हुए उन्हे शहर से बाहर कर दिया जाएगा। पंजीकृत निजी इकाईयों व कबाडि़यों की सूची प्राधिकरण की वेबसाइट पर उपलब्‍ध होगी। लोग अपनी सुविधा के अनुसार उनमे से किसी को भी सूखा कचरा बेच सकते हैं। योजना के लिए 20 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है।