द न्यूज गली, नोएडा : नोएडा के सेक्टर 63 में पुलिस ने एक बड़े ठगी के रैकेट का पर्दाफाश किया है। फर्जी होटल बुकिंग के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें इस गिरोह का सरगना भी शामिल है।

कॉल सेंटर से मिले साक्ष्य
पुलिस ने कॉल सेंटर पर छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में लैपटॉप, मोबाइल और ठगी से जुड़े कई दस्तावेज जब्त किए है। यह कॉल सेंटर पिछले कई महीनों से संचालित हो रहा था और लोगों को फर्जी ऑफर्स देकर उनकी रकम ऐंठ रहा था।

पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पुलिस का कहना है कि आरोपी सस्ते दामों में होटल बुकिंग के नाम पर लोगों को झांसा देते थे। ठगी के शिकार ज्यादातर लोग ऑनलाइन माध्यम से इनके संपर्क में आते थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच कर रही है।