-डीएम मनीष कुमार वर्मा ने एयरपोर्ट पर्यावरण समिति के साथ की समीक्षा बैठक
-विमान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भी जारी हुए कई निर्देश
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर हेतु पर्यावरण प्रबंधन समिति (AEMC) की बैठक डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में हुई। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सीओओ किरण जैन ने पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से हवाई अड्डे के 10 किलोमीटर के दायरे में पर्यावरणीय परिस्थितियों और विमान संचालन से जुड़े खतरों की जानकारी से अवगत कराया। बताया कि हवाई अड्डों के दायरे में पक्षियों और जानवरों की उपस्थिति विमान सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती बन सकती है, जिसे नियंत्रित करना आवश्यक है। उन्होंने एनओसी रहित निर्माणों की पहचान कर उन पर कार्रवाई करने, भवन निर्माण को विनियमित करने, स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर सर्वेक्षण शुरू करने, एवं बाधा नियंत्रण समिति गठित करने के प्रस्ताव रखे। डीएम ने हवाई अड्डे के 10 किमी दायरे में बिना एनओसी निर्माण करने वालों पर रख्त कार्रवाई का निर्देश दिया।
कोई बाधा न हो उत्पन्न
डीएम ने हवाई अड्डे के 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी क्षेत्रों में साफ-सफाई बनाए रखने, मृत पशु, कूड़ा जैसी सामग्री न फेंकने और न जमा होने देने के निर्देश दिए। जिससे यहां पर पक्षी या जानवर आकर्षित न हों और विमान संचालन में कोई बाधा न उत्पन्न हो। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि पथवाया ड्रेन सहित एयरपोर्ट क्षेत्र की सभी जल निकासी प्रणालियों को सुदृढ़ किया जाए, जिससे जलभराव की कोई समस्या उत्पन्न न हो। कहा कि हवाई अड्डे के निकट बिना एनओसी के लेजर उत्सर्जकों और ड्रोन गतिविधियां संचालित न हो। ऐसा करने वालों पर भी कार्रवाई का निर्देश दिया।

