-मोबाइल टावर से करते थे कीमती उपकरण चोरी
-करीब 80 लाख का सामान बरामद

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्धनगर के बिसरख थाना पुलिस और सीआरटी की संयुक्त कार्रवाई में मोबाइल टावर से कीमती उपकरण चोरी करने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। इस कार्रवाई में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से 10 रेडियो रिसीवर यूनिट (RRU), एक बड़ी संडासी, एक लाल टूल बॉक्स, तीन पाना और 4,500 रुपये नकद बरामद किए गए है। बरामद शुदा माल की अनुमानित कीमत करीब 80 लाख रुपये है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मो. आजाद, आकाश कुमार, रिहान और जहीरुद्दीन शामिल है।

एनसीआर क्षेत्र में कई चोरियां कबूल
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि उन्होंने न सिर्फ गौतमबुद्धनगर बल्कि एनसीआर के अन्य क्षेत्रों जैसे राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, नोएडा और दिल्ली में भी कई स्थानों पर मोबाइल टावरों से रेडियो रिसीवर यूनिट और बैटरियां चोरी की है। चोरी के ये उपकरण वे दिल्ली में बेच देते थे। गिरोह के सदस्य दिन के समय उन टावरों को चिन्हित करते थे जिनसे चोरी की योजना होती थी और रात को टावर पर जाकर अपने औजारों की मदद से उपकरण निकाल लेते थे। चोरी के बाद ये उपकरण तुरंत गाड़ी में रखकर फरार हो जाते थे।

गिरोह के तरीके का खुलासा
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि चोरी के लिए वे सुनियोजित तरीके से कार्य करते थे। गिरोह के कुछ सदस्य रात में टावर पर चढ़कर रेडियो रिसीवर यूनिट, बैटरी और अन्य उपकरण निकालते थे जबकि अन्य सदस्य निगरानी में लगे रहते थे। इसके बाद यह चोरी का माल दिल्ली में बेच दिया जाता था। इस प्रक्रिया में उनकी मदद के लिए संडासी, टूल बॉक्स और अन्य औजार होते थे, जो अब पुलिस ने बरामद कर लिए है।

आगे की कार्यवाही में जुटी पुलिस
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही शुरू कर दी है। पूछताछ में इस गिरोह के अन्य सदस्यों और उनकी आपराधिक गतिविधियों के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। पुलिस की विशेष टीम अब इन जानकारियों के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और बाकी चोरी किए गए उपकरणों की बरामदगी के लिए जांच कर रही है।