-एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई के बाद 6 ठगों को किया गिरफ्तार
-साइबर फ्रॉड के लिए 100 से अधिक बैंक खातों का करते थे उपयोग
द न्यूज गली, गाजियाबाद: बिहार के लोगों का एक गैंग यूपी के गाजियाबाद में बैठकर पूरे देश के लोगों के साथ साइबर फ्रॉड कर रहा था। गैंग की ठगी का शिकार हजारों लोग हुए थे। लगातार मिलने वाली शिकायत के बाद मामले की जांच यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट द्वारा की जा रही थी। एसटीएफ ने गाजियाबाद के विजयनगर कोतवाली क्षेत्र से गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनके द्वारा साइबर फ्रॉड के लिए म्यूल अकाउंट कमीशन पर उपलब्ध कराया जाता था। आरोपितों के पास से 100 से अधिक अकाउंट्स की डिटेल्स मिली है। इन खातों में बहुत सारी साइबर फ्रॉड की कम्पलाइंट हो चुकी है। गिरफ्तार लोगों के पास से एसटीएफ ने लगभग 25 लाख रुपए नकद, पैसा गिनने की मशीन, कूट रचित आधार और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं।
Ghaziabad: यूपी के गाजियबाद में बैठकर बिहार गैंग देशभर के लोगों से कर रहा था साइबर फ्रॉड। नोटों के बदले कागज की रद्दी देकर भी करते थे फ्रॉड। एसटीएफ ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार @uppstf @ghaziabadpolice @Uppolice @noidapolice @GreaterNoidaW pic.twitter.com/aItFCcGFNZ
— The News गली (@The_News_Gali) September 12, 2025
बैंक की मिली भूमिका
जांच में सामने आया कि ठगों को इन म्यूल अकाउब्ट्स को उपलब्ध करने में बिहार के बंधन बैंक और एचडीएफसी बैंक के कुछ कर्मचारियों की भी मिली भगत प्रकाश में आई है। कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा जाएगी। साइबर फ्रॉड के साथ ही गैंग के द्वारा लोगों को बड़े नोट्स के बदले ज़्यादा अमाउंट में छोटे नोट्स देने का लालच देकर शिकार बनाया जाता था। एक बैग में ऊपर की तरफ छोटे नोट रखे जाते थे और नीचे कागज की रद्दी रखकर फंसाते थे। गैंग का सरगना शुभम राज है। वह मूल रूप से बिहार के छपरा का रहने वाला है। साथ ही एसटीएफ ने बिहार के ही रहने वाले प्रदीप कुमार, धीरज मिश्रा, सोनू कुमार, अमरजीत व बुलंदशहर निवासी अनुराग को गिरफ्तार किया है।

