-मोंटू सहित 4 के खिलाफ बीटा-2 पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
-पहले भी गिरफ्तार हो चुका है मोंटू

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रांड वेनिस मॉल के अरबपति मालिक सतेंद्र उर्फ मोंटू भसीन का विवादों से पुराना नाता रहा है। यह विवाद समाप्‍त होने का नाम नहीं ले रहा है। डीएम ग्रुप के साथ हुए विवाद के बाद बीटा-2 कोतवाली पुलिस ने मोंटू सहित 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बुधवार को पुलिस ने मोंटू को गिरफ्तार कर लिया। उसे न्‍यायालय में पेश किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ उसके अन्‍य साथियों की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।

https://x.com/The_News_Gali/status/1892096383487779227?t=xXXCj84pg1kB0dJsgPviqg&s=19

यह लगे हैं आरोप
मोंटू व डीएम ग्रुप के बीच कुछ वर्ष पूर्व करार हुआ था। जिसके तहत डीएस ग्रुप ने ग्रांड वेनिस मॉल में करोड़ों रुपये का निवेश कर काम कराया है। कुछ कार्य चल भी रहे हैं। कुछ दिनों पूर्व मोंटू भसीन व डीएस ग्रुप के बीच विवाद हुआ था। मोंटू पर मारपीट करने, तोड़फोड़ करने, करार के दस्‍तावेज को चेारी व आग लगाने का आरोप लगा था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। ज्ञात हो कि मॉल में एक दुकान कई लोगों को बेची गई थी। यह विवाद भी लंबे समय से चल रहा है। साथ ही मॉल प्रबंधन पर करोड़ों रुपये की आरसी का पैसा भी बकाया है। मामले में पूर्व में भी मोंटू भसीन की गिरफ्तारी हो चुकी है।