द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क में स्थित नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (NIET), ग्रेटर नोएडा के बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा सातवाँ अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन बायोट्रेंड्ज़ 2025 का आयोजन किया गया। सम्मेलन में देश–विदेश के शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों, उद्योग जगत के विशेषज्ञों और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सम्मेलन का उद्घाटन प्रो. दिनेश कुमार, कुलपति, विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी ने किया।
उन्होंने एनआईईटी और बायोटेक्नोलॉजी विभाग की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्थान शोध और वैश्विक सहयोग के लिए उत्कृष्ट मंच प्रदान कर रहा है। उन्होंने अंतर्विषयक शोध एवं कौशल विकास को भविष्य की आवश्यकता बताया। प्रो. विनोद एम कापसे, निदेशक, NIET ने संस्थान की नवाचार और शोधोन्मुख शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। प्रो. रश्मि मिश्रा, सम्मेलन संयोजक, ने सम्मेलन के उद्देश्यों और BioTrendz 2025 की प्रासंगिकता की जानकारी दी। प्रो. अविजित मजूमदार ने भी ऐसे अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों के महत्व और सहयोग के अवसरों पर अपने विचार साझा किए। सम्मेलन में विद्यार्थियों और शोधार्थियों ने अपने शोधपत्र प्रस्तुत किए और चर्चाओं में भाग लिया।

