द न्यूज गली, दनकौर : बुधवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैट की मीटिंग ग्राम अस्तौली डंपिंग ग्राउंड धरना स्थल पर हुई। इस मीटिंग की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मनोज मावी ने की व संचालन जिला उपाध्यक्ष प्रमोद भाटी ने किया। इस मौके पर प्रमोद भाटी ने बताया कि विगत दिनों भारतीय किसान यूनियन टिकैट के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन जारी रहा था। उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के द्वारा आश्वासन दिया था कि आपकी सभी मांगों को पूरा किया जाएगा। लेकिन पिछले कुछ माह से किसानो की कोई भी समस्याओं का समाधान प्राधिकरण के द्वारा नहीं किया गया।

जारी रहेगा धरना
संगठन के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने बुधवार को निर्णय लिया गया कि भारतीय किसान यूनियन टिकैट के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। वही बुधवार को धरना स्थल पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी मौके पर पहुंचे और एक सप्ताह में सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। वहीं किसानों ने कहा कि तब तक किसानों की मांगे पूरी नहीं होगी तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस मौके पर पंकज शर्मा हतेवा, अरुण भाटी, श्रीपाल पहलवान, मनवीर भाटी, सुखबीर भाटी, संजय सिंह, श्यामवीर, वीर सिंह, गजेंद्र, बबली आदि किसान मौजूद रहे।