द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित लॉयड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (फार्मेसी) में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। इस वर्ष की थीम थिंक हेल्थ थिंक फार्मासिस्ट्स है। इसे कार्यक्रम में विशेष रूप से रेखांकित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत फेलिक्स हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर से हुई। शिविर में रक्तचाप, रक्त शर्करा, बीएमआई सहित कई महत्वपूर्ण स्वास्थ्य जांच की गई। फैकल्टी, स्टाफ एवं छात्रों ने सक्रिय भागीदारी की और अपनी स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी प्राप्त की। शिविर के बाद चिकित्सकों ने व्यक्तिगत परामर्श प्रदान किया और संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और जीवनशैली सुधार के महत्व पर अहम जानकारी दी। इस दौरान एक विशेष सत्र का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रसिद्ध फिजियोथेरेपिस्ट डाक्‍टर प्रीति हांडा ने फीजियोथेरपी इन डेली लाइफ पर अहम जानकारी दी। इस अवसर पर लॉयड ग्रुप की ग्रुप डायरेक्टर एवं हेड ग्रोथ, डॉ. वंदना अरोड़ा सेठी ने कहा किविश्व फार्मासिस्ट दिवस स्वास्थ्य क्षेत्र में फार्मासिस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करता है। फार्मासिस्ट समाज की स्वास्थ्य व्यवस्था का अभिन्न हिस्सा हैं।