द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: अधिवक्ता परिषद,ब्रज के तत्‍वाधान में जिला गौतमबुद्ध नगर इकाई एवं जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर के संयुक्त तत्वधान में बार सभागार में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्‍या में अधिवक्‍ताओं ने रक्‍तदान किया। अधिवक्‍ताओं ने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन समाज हित एवं सामाजिक कल्याण के लिए अति आवश्यक है और यह ईश्वरीय कार्य है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुरेश बैसोया ने बताया कि अधिवक्ता परिषद समाज एवं देश हित के लिए कार्य करता रहता है। जिला महामंत्री अनुराग त्यागी ने बताया कि अधिवक्ता परिषद विश्व का सबसे बड़ा अधिवक्ता संगठन है जो साल के 365 दिन अधिवक्ताओं एवं राष्ट्र हित के लिए कार्य करता है। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष परमिंदर भाटी, सचिव अजीत नागर, जिला उपाध्यक्ष , जिला मंत्री दीपक शर्मा, राजन शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष नितिन त्यागी सहित अन्‍य अधिवक्ता गण उपस्थित थे।