द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा : अल्फा वन मेट्रो स्टेशन के पास बुधवार सुबह सड़क किनारे एक युवक का शव मिला है। राहगीरों ने शव देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बीटा-2 कोतवाली प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। जांच के बाद मृतक की पहचान सोमबीर (36) निवासी खानपुर अतरौली, अलीगढ़ के रूप में हुई।

शराब पीने का आदि था
परिजनों से पूछताछ में पता चला कि सोमबीर लंबे समय से शराब का आदी था। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में अधिक शराब पीने से तबीयत बिगड़ने और मौत होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।