द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश राज्य रोड रैंकिंग रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में गौतमबुद्ध नगर के रहने वाले भाई-बहन शाश्वत और शानवी उपाध्याय ने स्वर्ण पदक जीता। साथ ही एक रजत पदक भी जीता। प्रतियोगिता का आयोजन आगरा में किया गया था। प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्‍न जिलों के खिलाडि़यों ने हिस्‍सा लिया था। शाश्‍वत व शानवी शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कंपलेक्स में चल रही चरण सिंह स्केटिंग एकेडमी में प्रैक्टिस करते हैं।

1000 खिलाडि़यों ने लिया हिस्‍सा
बिरोंडी गांव के रहने वाले स्केटिंग कोच चरण सिंह ने बताया की प्रतियोगिता 9 से 10 मई मेजर ध्यानचंद स्टेडियम छलेसर कैम्पस डीबीआरयू,आगरा उत्तर प्रदेश में आयोजित हुई। प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा कराया गया। हिस्‍सा लेने के लिए लगभग 1000 खिलाड़ी आए। शाश्वत उपाध्याय ने आयु वर्ग 11 to 14 कैटेगरी क्वाड्स रोड रेस 500 मीटर में रजत पदक और मैराथन में स्वर्ण पदक जीता। शानवी उपाध्याय ने मैराथन में स्वर्ण पदक जीता। उन्‍होंने बताया कि शाश्वत उपाध्याय ने चार बार राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। जिला, राज्य और इंटर स्कूल प्रतियोगिता में अब तक 80 से ज्यादा मेडल जीत चुके हैं