-पटाखे की आवाज निकालकर सड़क पर भर रहे थे फर्राटा
-सोशल मीडि़या पर वायरल हो रहा था वीडि़यो

द न्‍यूज गली, नोएडा: सड़क पर वाहन चलाने के दौरान वाहन चालकों के द्वारा यातायात नियमों का उल्‍लंघन का मामला लगातार सामने आता रहता है। एक बुलेट चालक के द्वारा वाहन के साइलेंसर से पटाखों जैसी आवाज निकाली जा रही थी। एकाएक पटाखों की आवाज से दूसरे लोग डर रहे थे। यातायत पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए वाहन का 37000 रुपए का चालान काटा है। पुलिस की कार्रवाई को लोगों ने सराहा है।

वायरल हुआ था वीडि़यो
सोशल मीडि़या पर एक वीडि़यो वायरल हुआ था। जिसमें बुलेट पर दो युवक जाते हुए दिख रहे हैं। कुछ समय के अंतराल पर बुलेट के साइलेंसर से पटाखों जैसी आवाज निकल रही थी। यह तेज शोर वाहन चलाने वाले दूसरे लोगों के लिए परेशानी बन रहा था। किसी व्‍यक्ति ने बुलेट का वीडि़यो बनाकर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने भारी जुर्माने का चालान किया है।