द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फ्लाईओवर पर चढ़ते दौरान हुआ हादसा
थाना सूरजपुर के प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मंगलवार रात 12 बजे के करीब एक बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक व्यक्ति जा रहे थे, जैसे ही वह रूपबास बाईपास पर बने फ्लाईओवर पर चढ़ने लगे। एक अज्ञात ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दिया। इस घटना में बुलेट सवार की मौके पर मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक करके एक्सीडेंट करने वाले वाहन की पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
