-टीम को देख दुकान बंद कर भागे व्‍यापारी
-खाद्य सुरक्षा विभाग ने नमूना एकत्र कर जांच के लिए भेजा

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: खाद्य सुरक्षा विभाग के द्वारा दादरी में चलाए गए अभियान में बड़ा मामला प्रकाश में आया है। टीम ने जांच के दौरान पाया कि मुर्गा मीट का FSSAI लाइसेंस लिए बिना ही व्‍यापार हो रहा था। कड़ी कार्रवाई करते हुए टीम ने बिना लाइसेंस संचालित चार दुकानों को तत्‍काल बंद करा दिया। उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जा रहा है। जांच में मिला कि सात मीट कारोबारियों के द्वारा मानकों के विपरीत दुकान का संचालन किया जा रहा था। टीम ने इन दुकानदारों को नोटिस जारी किया है। विभाग की कार्रवाई से मीट कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

भाग गए दुकानदार
खाद्य सुरक्षा विभाग लगातार त्यौहारी सीजन को लेकर सक्रिय है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी विशाल गुप्ता व एस के पाण्डेय के संयुक्त दल ने रेलवे रोड, दादरी स्थित पनीर की दुकानों पर छापामारी की। संजू पनीर भंडार, न्यू गढ़वाल पनीर भंडार से पनीर के नमूने जांच हेतु संग्रहीत किए। टीम के द्वारा की जा रही कार्रवाई का संदेश बाजार में फैल गया। जिसके बाद अन्‍य दुकानदार दुकान बंद कर मौके से भाग गए। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जो दुकानदार भागे हैं उनकी दुकानों से भी जल्‍द नमूना एकत्र किया जाएगा।