-सड़क के किनारे अवैध कब्‍जे को तोड़ा
-प्राधिकरण ने तुगलपुर में की बड़ी कार्रवाई

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में सड़कों के किनारे व गोलचक्‍करों के आस-पास तेजी से अतिक्रमण बढ़ रहा है। इससे गंदगी फैलने, जाम लगने, दुर्घटना होने के साथ ही शहर की खूबसूरती को भी ग्रहण लग रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने कुछ दिनों पूर्व अर्बन सर्विस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया था। आदेश पर अमल करते हुए अर्बन सर्विस विभाग ने तुगलपुर में बड़े स्‍तर पर अभियान चलाया। अभियान के तहत सड़क के किनारे जिन लोगों ने अवैध कब्‍जा किया था उसे तोड़ दिया गया।

25 ठेली-पटरी जब्‍त
सड़कों के किनारे अवैध रूप से लगने वाले खोखा, ठेली- पटरी पर प्राधिकरण की कार्रवाई शुरू हो गई है। प्राधिकरण के ओएसडी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि अर्बन सर्विसेज विभाग की तरफ से सोमवार को तुगलपुर के मुख्य मार्ग पर अवैध रूप से लग रही ठेली-पटरी, झुग्गी व अस्थायी दुकानों को हटवाया गया। करीब 25 ठेली-पटरी और अस्थाई दुकानों को हटा दिया गया है। वरिष्ठ प्रबंधक सन्नी यादव के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में मैनेजर शुभांगी तिवारी, सहायक मैनेजर नरेश गुप्ता सहित अर्बन सर्विसेस विभाग की पूरी टीम शामिल रही। उन्होंने बताया कि सड़कों के किनारे अवैध ठेली-पटरी लगने से यातायात बाधित होता है। इसे ध्यान में रखते हुए सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है। जल्‍द ही अन्‍य स्‍थानों पर भी अभियान चलेगा।