-मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल
-दूसरे पक्ष के खिलाफ पूर्व में दर्ज हो गई थी एफआईआर

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: होली के दिन तुगलपुर गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। घटना में दोनों पक्ष के लोगों को चोट आई थी। एक पक्ष के खिलाफ पुलिस ने पहले ही मुकदमा दर्ज कर लिया था। अब शिकायत के आधार पर पुलिस ने दूसरे पक्ष के 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसमें पूर्व में विधानसभा का चुनाव लड़ चुके मनोज व संजय के अलावा राजवीर, भगत सिंह, हरेंद्र, धीरज, आशीष, सोविंद्र, हिमांशू, सचिन, करन व अमरेंद्र का नाम शामिल है।

यह हुई थी घटना
जिलेराम द्वारा की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। उन्‍होंने बताया था कि गांव में लोटस हास्‍टल के पास रास्‍ता बंद कर कुछ लोग होली खेल रहे थे। रास्‍ता खोलने को लेकर विवाद हुआ था। बाद में उनके परिवार के लोग तुगलपुर मंदिर पर पहुंच गए। कुछ देर बाद वहां पर दूसरे पक्ष के लोग लाठी व डंडा लेकर आ गए और मारपीट शुरू कर दी। जिसमें परिवार परिवार के रिंकू, सोनित, ललित व अन्‍य को चोट आई थी।