द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : दनकौर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक विश्वविद्यालय के समीप बुधवार को जगनपुर गांव के रहने वाले दो पक्षों में लाठी डंडे चले व पथराव हुआ था। घटना में 10 लोगों को चोटें आईं। पुलिस द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए 16 लोगों को नामजद करते 31 लोगों के विरुद्ध विभिन्न गम्भीर धाराओं में केस दर्ज किया गया। साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी के टीमों का गठन किया गया। बृहस्पतिवार को पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर मारपीट में प्रयुक्त लाठी डंडे भी बरामद किये। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया जायेगा।

10 को आई चोट
जगनपुर गांव निवासी विकास और जितेंद्र में बुधवार को सैलून की दुकान पर झगड़ा हो गया था। इसके बाद दोनों पक्ष एक विश्विद्यालय के समीप भिड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले और पथराव हुआ था। घटना में 10 लोगों को गम्भीर चोटें आई हैं। सूचना के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद झगड़ा कराया गया। पुलिस द्वारा घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के विकास उर्फ विकल, नरेंद्र, सोहित, वीरन, ज्ञानेंद्र, गौरव, सुभाष, अजीत, भूपेंद्र, जितेंद्र नागर, सचिन, लीला नागर, विनीत, प्रीत, वीरे और अजीत के अलावा 15 अज्ञात निवासीगण जगनपुर के विरुद्ध विभिन्न गम्भीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने बृहस्पतिवार को सुमित और अजीत को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाठी डंडे बरामद कर लिये हैं। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि अन्य फरार आरोपितों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।