द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: उमा पब्लिक स्कूल में चल रहे फुटबाल क्लस्टर-19 प्रतियोगिता का सफलता पूर्वक समापन हुआ। इस अवसर पर विद्यालय परिवार एवं  खिलाड़ियों में गहरा उत्साह देखने को मिला। समापन समारोह के मुख्य अतिथि 1008 स्वामी नारायण तीर्थ स्वामीगल (कालका पीठ, चेन्नई, तमिलनाडु), दिलीप सिंह गुर्जर ,नागदा उज्जैन मध्य प्रदेश, श्री चंद्र शर्मा एमएलसी मेरठ मंडल उत्तर प्रदेश रहे। विद्यालय प्रबंधक विपिन भाटी, डायरेक्टर प्रिंसिपल मैम सुनीता शर्मा , कविता चौधरी ने पुष्प- गुच्छे देकर उनका स्वागत किया । मुख्य अतिथि श्री चंद शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, एकता और संघर्ष की भावना का संचार करते हैं, हार जीत से कहीं अधिक महत्वपूर्ण खेल भावना है।

एस्‍टर ने दर्ज की जीत
सीबीएससी फुटबॉल 19 क्लस्टर पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता टीम को चैंपियनशिप ट्रॉफी प्रदान की गई। अंडर 14 सेमीफ़ाइन में एस्टर स्कूल डेल्टा ने 5-0 से जीत हासिल की। वनस्थली वैशाली स्कूल से दूसरा सेमीफ़ाइनल शारदीन पब्लिक स्कूल और मेरठ पब्लिक स्कूल के बीच हुआ। जिसमें पेनल्टी शूटआउट में 4-1 से शारदीन पब्लिक स्कूल ने जीत हासिल की। अंडर-19 सेमीफ़ाइनल में एमेनिटी पब्लिक स्कूल ने सोमरविले पब्लिक स्कूल ने नोएडा को 3-0 से हराया
उमा पब्लिक स्कूल और समरविले पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा के बीच दूसरा सेमीफ़ाइनल खेला गया जिसमें समरविले 5-0  से जीत दर्ज की। अंडर 14 का फ़ाइनल एस्टर पब्लिक स्कूल डेल्टा और शारदीन पब्लिक के बीच हुआ। जिसमें एस्टर पब्लिक स्कूल डेल्टा स्कूल ने 5-0 से जीत हासिल की। अंडर 19 का फ़ाइनल एमेनिटी पब्लिक स्कूल और सोमरविले पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा के बीच हुआ, जिसमें एमेनिटी पब्लिक स्कूल 3-1 से जीत हासिल की।