-प्रतियोगिता में 600 खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा
-क्रिकेट के दिग्गजों ने युवा क्रिकेटरों को किया प्रेरित
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सीबीएसई के द्वारा पहली बार आयोजित हो रहे सीबीएसई राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का आगाज एस्टर स्कूल सेक्टर 3 के कैंपस में हो गया। प्रतियोगिता का उदघाटन सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डाक्टर महेश शर्मा के द्वारा किया गया। आयोजित उदघाटन कार्यक्रम खेल भावना, एकता और मानव आत्मा का एक शानदार उत्सव था। कार्यक्रम के दौरान क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी स्वस्तिक चिक्करा, मोहम्मद अमन और दिव्यांश जोशी ने युवा क्रिकेटरों का उत्साहर्धन किया। खिलाडि़यों ने पूरे जोश के साथ शिरकत की। टूर्नामेंट का शुभंकर एक तेज़ और चुस्त तेंदुआ है, जो गति, चपलता और उत्कृष्टता की खोज का प्रतीक है।
600 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा
प्रतियोगिता में देश के साथ ही विदेश के 600 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। सभी खिलाडि़यों के रुकने की व्यवस्था एस्टर स्कूल में ही की गई है। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 20 सितंबर को होगा। प्रतियोगिता के उदघाटन के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। छात्रों ने मंगल बेला गीत और शिव तांडव स्तोत्र नृत्य का प्रदर्शन किया, जिसने नृत्य और क्रिकेट की तीव्रता के बीच समानताएं उजागर कीं। प्रतियोगिता में सनराइज स्टैलियंस, ईस्टर्न मावेरिक्स, साउथ ज़ोन टाइटन्स, वेस्ट ज़ोन डोमिनेटर्स, नॉर्दर्न नाइट्स, नॉर्थ ज़ोन स्ट्राइकर्स, सेंट्रल चार्जर्स और ग्लोबल ग्लेडिएटर्स की टीम हिस्सा ले रही है।


