
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: रेलवे की परीक्षा में नकल कराने का बड़ा मामला प्रकाश में आया है। आरपीएफ में कॉन्स्टेबल पद के लिए हो रही परीक्षा में बहुत ही शातिर तरीके से परीक्षार्थी के द्वारा परीक्षा केंद्र में ब्लू टूथ से नकल की जा रही थी। शक होने पर आरोपित को पकड़ा गया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच की तो प्रकाश में आया कि ब्रीक्स कंपनी का एक कर्मचारी नकल कराने में शामिल था। पुलिस ने कर्मचारी के साथ ही परीक्षार्थी को भी गिरफ्तार किया है। मामले में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
बात करने पर हुआ था संदेह
नकल कराने के मामले में पुलिस ने परीक्षार्थी आजाद और ब्रीक्स कंपनी के कर्मचारी अर्जुन डागर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि सात मार्च को सेंटर पर परीक्षा आयोजित हो रही थी। मुजफ्फरनगर का आजाद मुशर्रफ़ परीक्षा दे रहा था। इस दौरान कक्ष निरीक्षक छत्रपाल को संदेह हुआ कि आजाद किसी व्यक्ति से बात कर रहा है। संदेह होने पर जांच की गई तो आजाद के कान में एक ब्लूटूथ डिवाइस लगी मिली। उसकी मेज के नीचे एक इलेक्ट्रिक डिवाइस पकड़ी गई थी। आजाद से पूछताछ में सामने आया कि ब्रिक्स कंपनी का कर्मचारी अर्जुन उसकी मदद कर रहा था। उपरोक्त दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कुछ अन्य लोगों के नाम भी मामले में प्रकाश में आए हैं, उनकी जांच चल रही है।