-महिला उन्नति संस्था द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर महिला उन्नति संस्था द्वारा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संगठन के सदस्‍यों ने स्‍कूल के छात्रों के साथ मिलकर रैली निकाली। रैली के माध्‍यम से लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की गई। इस अवसर पर बच्‍चों ने पौधे लगाओ जीवन बचाओ का नारा दिया। इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। छात्रों ने अपने मन की बात को कैनवास पर प्रदर्शित किया। इस अवसर पर बच्‍चों के द्वारा मंदिर परिसर में पौधे भी लगाए गए।

मौसम में हो रहा बदलाव
अभियान के तहत ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित स्काई विग्स वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों ने हबीबपुर गांव मे पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली। बच्‍चों के द्वारा दिए जा रहे जागरुकता के संदेश को लोगों ने गंभीरता से लिया। इस अवसर पर महिला उन्नति संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्‍टर राहुल वर्मा ने कहा कि धरती का ताप दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। मौसम के चक्र में भी बदलाव आ रहा है। ऐसे में ग्लोबल वार्मिंग के खतरे को कम करने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करने की आवश्यकता है। पर्यावरण संरक्षण हेतु हर व्यक्ति का दायित्व है कि अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर रणवीर चौधरी, स्कूल की प्रधानाचार्य आरती, पूजा पांडे, माधुरी सारस्वत, सीमा सिंह, पूनम चौहान, सोनी पांडे, खुशी गोस्वामी, पूजा सैनी सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।