-परिणाम जानने के लिए छात्रों में सुबह से थी खुशी
-अच्‍छे नंबर से पास होने वाले छात्रों को अध्‍यापकों ने खिलाई मिठाई

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सीआईएससीई बोर्ड ने बुधवार को कक्षा 10 व 12 का परीक्षा परिणाम एक साथ जारी कर दिया। परिणाम जानने के लिए छात्रों में सुबह से बेचैनी थी। परिणाम देखकर छात्र खुशी से झूम उठे। छात्रों ने स्‍कूल पहुंचकर अध्‍यापकों व दोस्‍तों के साथ खुशी साझा की। परीक्षा में अच्‍छा नंबर पाने वाले छात्रों को अध्‍यापकों ने मिठाई खिलाकर बधाई दी। सेंट जोसफ स्‍कूल में कक्षा 12 में 127 एवं कक्षा 10 में 185 छात्रों ने परीक्षा दी थी। वहीं दूसरी तरफ जीसस एंड मैरी कॉन्‍वेंट स्‍कूल में 10 वीं में 162 व 12 में 94 छात्रों ने परीक्षा दी थी।

इन छात्रों ने पाई सफलता
जीसस एंड मैरी कॉन्‍वेंट स्‍कूल में 10 में शौर्य पटेल ने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्‍त कर पहला व याशी दवास ने 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्‍त कर दूसरा स्‍थान प्राप्‍त किया। वहीं 12 की परीक्षा में रिक्षभ कुमार ने 96.25 प्रतिशत अंक प्राप्‍त कर पहला व वरुण सिंह ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्‍त कर दूसरा स्‍थान प्राप्‍त किया। सेंट जोसफ स्‍कूल में कक्षा 12 वीं विज्ञान वर्ग में सक्षम मिश्रा ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्‍त कर पहला स्‍थान प्राप्‍त किया। दसवीं की परीक्षा में वैष्‍णवीं व शौर्य ने पहला स्‍थान प्राप्‍त किया।