-मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ ने जारी किया नोटिस
-सभी से 14 जुलाई तक मांगा गया है जवाब

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नेता जी ने राजनीतिक दल बनाकर चुनावों में ताल ठोकने का दंभ तो भरा लेकिन सिर्फ सफेदपोश बनकर जिंदाबाद करवाने तक ही सीमित रह गए। आश्‍चर्य कि बात है कि पिछले 6 वर्षों में इन राजनीतिक दलों ने एक भी चुनाव नहीं लड़ा। यह राजनीतिक दल गौतमबुद्ध नगर में पंजीकृत हैं। इन राजनीतिक दलों पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ ने नजर गड़ा कर नोटिस जारी कर दिया। सभी से 14 जुलाई तक जवाब मांगा गया है। इनके जवाब से संतुष्‍ट न होने पर सभी की मान्‍यता निरस्‍त करने के लिए प्रस्ताव भारत निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा।

यह हैं राजनीतिक दल
उप जिला निर्वाचन अधिकारी, गौतमबुद्धनगर अतुल कुमार ने बताया कि पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों ने वर्ष 2019 से वर्ष 2024 (06 वर्षों) के मध्य आयोग द्वारा आयोजित निर्वाचनों में एक भी चुनाव नहीं लड़ा गया। इसे देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के क्रम में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्‍तर प्रदेश ने भारत निर्वाचन आयोग में पंजीकृत गौतमबुद्ध नगर के 05 अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिसमें राष्ट्रीय मज़दूर किसान पार्टी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश विकास पार्टी, मदर इंडिया पार्टी, जनक्रांति समाज पार्टी, हिंदुस्तान क्रान्तिकारी दल सम्मिलित है।