-जेपी विशटाउन में बड़े घोटाले के विरोध में बुलंद हुई आवाज
-10 से 15 लाख लेकर लोगों को बेची गई सदस्यता
द न्यूज गली, नोएडा: जेपी विशटाउन के ग्रीन एरिया में गोल्फ कोर्स का निर्माण कर करोड़ों रुपये का घोटाला किया गया। नोएडा भवन नियमावली व राष्ट्रीय हरित अधिकरण के नियम का भी उल्लंघन किया गया। 10 से 15 लाख रुपये लेकर विशटाउन के अलावा बाहर के लोगों को भी सदस्यता दी गई। इतने बड़े घोटाले में प्राधिकरण आंख बंद किए बैठा हुआ है। केनसिंगटन पार्क आनर एसोसिएशन ने मामले में अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया है। एसोसिएशन ने मामले की शिकायत शासन के वरिष्ठ अधिकारियों से भी की है।
जेपी एसोसिएट ने किया नियम का उल्लंघन
जेपी विशटाउन का निर्माण कार्य जेपी ग्रुप के द्वारा कराया गया था। नियमों का उल्लंघन उन्होंने निर्धारित ग्रीन एरिया के बड़े भाग को गोल्फ कोर्स के रूप में विकसित कर दिया। नियम के तहत मानचित्र में परिवर्तन करने के लिए 2/3 आवंटियों की सहमति आवश्यक थी, लेकिन सहमति नहीं ली गई। एसोसिएशन का आरोप है कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से मिलीभगत कर ग्रीन एरिया को गोल्फ कोर्स में विकसित कर दिया गया।
सदस्यता के नाम पर कमाए करोड़ों
एसोसिएशन के प्रेसिडेंट पीके शर्मा व जनरल सेकेट्री निशांत भार्गव का कहना है कि ग्रीन एरिया को ग्रोल्फ कोर्स में नियम के विपरीत विकसित करने के साथ ही एक और फर्जीवाड़ा किया गया। विशटाउन के निवासियों के साथ ही बाहर के लोगों को गोल्फ कोर्स में सदस्यता देने के नाम पर 10 से 15 लाख रुपये भी लिए गए। उनका कहना है कि नियम के तहत ग्रीन एरिया को बेचा नहीं जा सकता है और सुविधा का उपयोग केवल वहां के निवासी ही कर सकते हैं। एसोसिएशन ने प्राधिकरण से मांग की है कि विशटाउन में बाहर के निवासियों का प्रवेश बंद किया जाए। निवासियों को गोल्फ कोर्स की सुविधा निशुल्क प्रदान की जाए और उनसे लिया गया पैसा वापस लौटाया जाए।