-पानी पीने से बीमार हुए लोग करा रहे हैं उपचार
-आस-पास की सोसायटी के लोगों को भी सता रहा है डर

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की एसकेए दिव्‍या टॉवर सोसायटी में दूषित पानी पीने से 200 से अधिक लोग बीमार हो गए हैं। लोगों को पेट में दर्द, उल्‍टी सहित अन्‍य परेशानी हो रही है। बड़ी संख्‍या में लोगों के बीमार होने व हंगामे के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की आंख खुली है। पानी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। दूषित पानी के कारण लोगों में डर व्‍याप्‍त हो गया है। सोसायटी में रहने वाले लोग खरीदकर पानी पीने को विवश हैं।

पहले भी लोग हुए हैं बीमार
ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की विभिन्‍न सोसायटी में पूर्व में भी दूषित पानी पीने से लोग बीमार हो चुके हैं। जिसमें सुपरटेक ईकोविलेज वन, ईको विलेज दो, पंचशील हाइनिश, अरिहंत गार्डेन, अजनारा होम्‍स, गौड़ सौंदर्यम, आस्‍था ग्रीन व अन्‍य सोसायटी में दूषित पानी का मामला सामने आ चुका है। कड़ी कार्रवाई करते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा सोसायटी प्रबंधन पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जा चुकी है। प्राधिकरण के द्वारा जांच के लिए भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।